ये कहानि शुरू होती है न्यूर्योक के Thirsty Scholar Pub से जहाॅं दो Lover बैठकर बातें कर रहे थे। लड़का का नाम था मार्कजुकर्बग और लड़की का नाम एरिका अल्बराइट ये दोनों Harvard University का छात्र थे। बाते करते करते उन दोनों में झगड़ा हो गया ।और फिर breakup भी हो जाता है। लड़का वहाॅं से गुस्से में अपने Harvard University की ओर जाता है।University में पहुचकर Drink करने लगता है और साथ ही Livejournal.com (Livejournal.com - ये Harvard University का एक Website था। जिसमें Students किसी प्रकार का शिकायत करते थे या किसी तरह का Information देते थे और सारे students देखते थे और अपना opinion देते थे।) पर blogging करने लगता है। जिसमें लिखता है.
- 9:48PM
Eria Albright's a bitch. you think that's family changed their name from Abrecht , or do you think it's girls are bitches? folks...........etc.
I'm a little drunk, I won't lie, what happened, it's not even 10PM in the night. And it's Tuesday night.
फिर Harvard directory से लड़कियों का picture देखने लगता है। उसके पिछे बैठा Billi Jonson (Roommate) ने बोला- wow क्या लड़कियाॅं हैं एक ऐसा website होता जिसमें Harvard University का लड़कियों को जानवर से compare करते।बस Zuckerberg ने facemash.com नाम का एक Website बनाया जिसमें Harvard directory को hack करके लड़कियों का फोटो निकाला facemash.com में डाल दिया लेकिन जानवर से compare नहीं कराया उसने दो लड़कियों को एक दुसरे से compare कराया जैसे की आप इस image में देख सकते हैं। इसमें चुनना होता है कि कौन लड़की hot और कौन not.।
उसने फिर Livejournal.com पर blog लिखा।
- 11:09PM
Yes, it's on. I'm not exactly sure how the farm animals are going to fit into this whole thing (you can't really ever be sure with farm animals...), but I like the idea of comparing two people together.
मात्र 4 घंटा में 450 लोग जुड़ गए और 22000 views आया। 4 घंटा के बाद इस website को University द्वारा बंद करा दिया गया और University का security तोड़ने, लड़कियों का picture को publish करने और copyright का उल्लंघन करने की वजह से 6 महिने का Warning दिया जाता है। फिर Zuckerberg का मुलाकात इस University के 3 senior students से होता है जिनका नाम Cameron Winklevoss, Tyler Winklevoss और Divya Narendra. जिनमें Cameron Winklevoss और Tyler Winklevoss दोनो जुड़वा भाई हैं और Divya Narendra इनका दोस्त। ये लोग एक website बनना चाहते थे जिसका नाम Harvardconection.com रखना था। इनलोगों ने जुकर्बग से कहा कि तुम हमारे लिए website बनाओं। ये website,मार्क जकबरर्ग को काफी पसंद आया और बनाने के लिए तैयार भी हो गया। लेकिन उनके लिए नहीं खुद के लिए। उनलोगों से झुठ बोला कि मैं तुम्हारे लिए ये website बनाउॅंगा और वहाॅं से चला गया। फिर अपने best friend एडुआर्डो सेवरिन से मिला और एक website बनाने पर बात किया इसमें invest करने को कहा और बदले में Co-founder बनाने और 30% हिस्सा देने को कहा एडुआर्डो सेवरिन मान गया और खुद मार्क जकबरर्ग 70% हिस्सा को रखा। उस समय Harvard University में लगभग 19844 Students थे जो एक दुसरे से बात करना तो दुर वे एक दूसरे को पहचानते भी नहीं थे इस समस्या को देखते हुए Harvard ने एक रिर्पोट जारी की। उसमें इस समस्या को दुर करने के लिए 1 साल का समय लगेगा लिखा था। जकरबर्ग ने The Harvard Crimson NEWS PAPER पर Print करवा दिया कि इस समस्या को दुर करने में Harvard University को 1 वर्ष लगेगा मैं ये काम मात्र एक हफ्ते में कर दुंगा।
![]() |
No comments:
Post a Comment